सोमवार, 25 अप्रैल 2011

सैनी समाज का नेतृत्व विहीन - अनिल सैनी

सैनी समाज एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सैनी ने कहा कि सैनी समाज हरियाणा की राजनीति में हाशिए पर पहुंच गया है। इसकी वजह सैनी समाज का नेतृत्व विहीन होना। यह बात प्रदेश अध्यक्ष ने सैनी धर्मशाला में आयोजित सैनी समाज एकता मंच की जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।
कार्यकर्ता सम्मेलन में अनिल सैनी ने बताया कि प्रदेश में सैनी समाज की लगभग 15 लाख आबादी है। फिर भी कोई भी राजनैतिक पार्टी सैनी समाज को टिकट वितरण के समय प्रतिनिधित्व नहीं देती। इसका सिर्फ एक ही कारण है सैनी समाज का संगठन न होना। इन्हीं सब बातों के ध्यान में रखते हुए सैनी समाज एकता मंच ने हरियाणा के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में सफल जनसभाओं का आयोजन किया। आगे की रणनीतियों का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को रोहतक में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में हरियाणा कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमेश सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर एकता मंच की महिला विंग की प्रदेश किरण सैनी, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम सैनी, प्रीतम सैनी, रघबीर सैनी, रत्तन सैनी, बलवंत सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
MUKESH KUMAR SAINI - COMMENTS
we should also celebrate MAURYA JAYANTI like Gandhi Jayanti.WE should request to Indian Govt. to declare holiday on that Day.When we do our community meeting
,we should call to REDDY leaders from south India.It will be helpful to lift-up for our community.Our poulation in India is around 12carore.Saini's from Punjab & Reddy from South are very forwarded in our
community.Whenever some body ask me about my community
then i tell them i belong to saini community,Then they did not reconise this community.But ,when i tell them
i belong to MAURYA'S then they never ask further question.Because,MAURYAS belong to history.Any body can reconise this community easily.
MUKESH KUMAR SAINI - COMMENTS
Now a lot of changes happened in our community.Now we have improved a lot.we can strenth our community if we use same sirnames like MAURYA.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें