शनिवार, 30 अप्रैल 2011

रतनगढ में फुले जयन्ती की धूम

रतनगढ। यहां सैनी समाज अतिथि भवन में कुरड़ाराम तंवर की अध्यक्षता में महात्मा फुले जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मंगतूराम खडोलिया व ओमप्रकाश टाक विशिष्ट अतिथि थे। सैनी समाज अधिकारी-कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष मदन लाल कम्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए महात्मा फुले को पिछड़ी जातियों के उत्थान में अपना जीवन होमने वाला महापुरूष बताया। महिलाओं के लिए उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश टाक, शिवशंकर कम्मा, मनोज टाक, गौरीशंकर खडोलिया ने भी फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। बाबूलाल चौहान, बुधाराम गौड़, चन्द्रप्रकाश सूईवाल, नन्दलाल गढवाल, अशोक वर्मा व नागपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वरलाल गौड़ ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें