फतेहपुर। मूल ओबीसी विकास मंच एवं सेनी समाज की विभिन्न संस्थाओं के तत्वावधान में श्री आशाराम भाटी सैनी छात्रावास भवन में संचालित ए.आर.बी. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रांतिकारी समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 185 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाईगई।
विकास मंच के संयोजक आचार्य रामगोपाल सैनी ने बताया कि मुम्बई प्रवासी व्यवसायी वेणीप्रसाद भाटी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में घनश्याम गुर्जर, भंवरलाल मेघवाल, सुरेश खडोलिया, कमल सैनी, हनुमान प्रसाद सैन, रवीन्द्र भोजक, दयाराम सैनी लोक कलाकार आदि प्रमुख वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए ज्योतिबा के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं विचारों पर प्रकाश डाला। आचार्य रामगोपाल सैनी की कविता -ज्योतिबा की ज्योति लेकर आए हैं इस बस्ती में- बहुत प्रभावकारी रही।समारोह में सैनी समाज के अतिरिक्त मूल ओबीसी की सभी जातियों के लोग उपसिाित थे। समारोह के अध्यक्ष वेणीप्रसाद भाटी ने स्व. रामगोपाल वर्मा द्वारा लिखित व स्वयं की प्रकाशित पुस्तक ज्योतिबा फुले सबको वितरित की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि हमें महात्मा फुले के संदेश को घर-घर तक पहुंचाकर उनके कार्य को आगे बढाना चाहिए। अध्यापक चन्द्रपकाश सैनी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें