सैनी, माली, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा आदि नामों से पुकारे जाने वाले देश-विदेश में रह रहे सम्पूर्ण समाज की आवाज के रूप में सैनी घोष प्रस्तुत है। इस साईट पर आपका तहेदिल से स्वागत है। सैनी घोष सामाजिक जागृति का अग्रणी ब्लॉग-वेबसाईट है। यह संगठन, शक्ति, प्रतिभा-सम्मान, काव्य, सामाजिक गतिविधियां, सामाजिक विकास , कार्यक्रमों, आन्दोलनों, अभियानों आदि विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित विवरण, समाचार, आलेख, वैवाहिक विवरण आदि प्रकाशित करता है।
गुरुवार, 7 अप्रैल 2011
पंजाब में सैनी को ओबीसी में शामिल करने की मांग
गुरदासपुर। सैनी समाज सभा की ओर से गत माह सैनी जयंती समारोह का आयोजन को-आपरेटिव बैंक गुरदासपुर के चेयरमैन बलविंदर सिंह नाभा की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में आल इंडिया राइस मिल आनर्स यूनियन के प्रधान तरसेम सैनी बतौर मुख्य अतिथि और वन विभाग पंजाब के चेयरमैन सतपाल सैनी व एनआरआई हरभाग सिंह विशेष अतिथि थे। समारोह में प्रस्ताव पारित कर सैनी बिरादरी को केंद्र से मिले ओबीसी दर्जा को पंजाब सरकार द्वारा भी लागू करवाने की मांग की। अन्य प्रस्ताव के जरिए दीनानगर विधानसभा क्षेत्र को रोटेशन द्वारा जनरल करने के लिए शुरू किए गए संघर्ष में हर प्रकार का सहयोग देने का ऐलान किया और कहा कि जरूरत पडऩे पर रास्ता रोको अभियान चलाया जाएगा व गिरफ्तारियां देने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। सभा के महासचिव अश्विनी सैनी ने इस संघर्ष में सभी वर्गों से सहयोग की अपील की। वन विभाग पंजाब के चेयरमैन सतपाल सैनी ने इस बात पर जोर दिया कि बिरादरी से संबंधित लोग जिस किसी भी पार्टी में हैं, उसमें उन्हें बिरादरी को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के लिए दबाव बनाना चाहिए। मुख्य अतिथि तरसेम सैनी ने सभा को 20 हजार रुपए, सांसद प्रताप सिंह बाजवा की ओर से बलविंदर सिंह भिंदा ने 51 हजार रुपए, जसवंत सिंह जीरकपुर ने 20 हजार रुपए और बलविंदर सिंह नाभा, बुआ सिंह बहादुर नौशहरा व प्रवीण कुमारी ने 11-11 हजार रुपए सभा को दान देने का ऐलान किया। इटली निवासी सतपाल सैनी ने 6 हजार रुपए का अनुदान दिया। सभा की ओर से मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों को स्मृतिचिन्ह व सिरापे देकर सम्मानित किया गया। गायक कुलबीर सिंह सैनी तथा सुभाष सूफी ने अपने गीतों से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर सभा प्रधान अमर सिंह, महासचिव अश्विनी सैनी, सरूप सिंह सैनी, जसवंत सिंह जीरकपुर, हरजीत सिंह लोंगिया, अजीत सिंह पटियाला, रिटायर्ड कमिश्नर सुरमुख सिंह, रिटायर्ड एसएसपी आरके सैनी, मंजीत सिंह भोंदी, परमिंदर सिंह सैनी, लवलीन सैनी, प्रीतम सिंह सैनी, जिला प्रधान एनपी सिंह सैनी, जय सिंह सैनी, मनोहर सिंह सैनी, अश्विनी सैनी, बहादुर सिंह सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, मास्टर गुरदियाल सैनी, कुलदीप सैनी समेत सैनी समाज के अनेक लोग मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें