गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

सैनी बिरादरी १०-१० गांवों का एक मंडल बनाएंगे

सैनी बिरादरी १०-१० गांवों का एक मंडल बनाएंगे


Punjab. गांव जल्लोवाल में मिनी सैनी सम्मेलन सैनी जागृति मंच के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन में मंच के संस्थापक संदीप सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

इस दौरान प्रदेश संचालक जसवीर सिंह सैनी ने बताया कि इलाके के १०-१० गांवों की कड़ी जोड़कर मिनी सैनी सम्मेलन करवाए जा रहे हैं। कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि मंच द्वारा पिछले आठ सालों से बिरादरी को एकजुट करने की कोशिश कर रही है जो अब पूरी होती नजर आ रही है। संदीप सैनी ने कहा कि सैनी बिरादरी की एकजुटता को कोई जातिवाद के तौर पर न देखे क्योंकि अपने परिवार को एकजुट रखना हर व्यक्ति की तमन्ना होती है। इस मौके पर फैसला लिया गया कि हर घर तक पहुंच करके लोगों को अपने साथ जोडऩे के लिए मंच की तरफ से दस-दस गांवों का एक मंडल बनाया जाएगा। इसकी कार्यकारिणी की अलग अलग कमेटियां बनेंगी। पहला मंडल पट्टी, ससोली, सीना, जल्लोवाल, खनूर, हारट, बडला, बिहाला, चित्तों व बोहन को जोड़ कर बनाया गया।

इस मौके पर विजय सैनी, अशोक सैनी, तिरलोचन सैनी, बलदेव सैनी, कुलदीप सैनी, हरभजन सैनी, गुरदीप सैनी, सुरिंदर सैनी, गुरबचन सिंह सैनी, लखवीर सिंह सैनी, संसार सैनी, प्रवीण सैनी, महिंदर सैनी, जसपाल सिंह, अशोक कुमार, सतनाम सिंह, मोहन सिंह, बलजिंदर सैनी, रविंदर सैनी, गुरिंदर सैनी, सुच्चा सिंह, अमरजीत सैनी, दलजीत सिंह, प्रगट सिंह, रोशन सिंह, करनैल सिंह, बलदेव सिंह, हरभजन सिंह, अवतार सैनी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें