सैनी, माली, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा आदि नामों से पुकारे जाने वाले देश-विदेश में रह रहे सम्पूर्ण समाज की आवाज के रूप में सैनी घोष प्रस्तुत है। इस साईट पर आपका तहेदिल से स्वागत है। सैनी घोष सामाजिक जागृति का अग्रणी ब्लॉग-वेबसाईट है। यह संगठन, शक्ति, प्रतिभा-सम्मान, काव्य, सामाजिक गतिविधियां, सामाजिक विकास , कार्यक्रमों, आन्दोलनों, अभियानों आदि विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित विवरण, समाचार, आलेख, वैवाहिक विवरण आदि प्रकाशित करता है।
सोमवार, 25 अप्रैल 2011
चरित्र भ्रष्ट का मुख्य कारण बनी आधुनिक शादियां
महाश्य दया किशन सैनी
रोहतक। बदलते वक्त में शादी-ब्याह भी चरित्र भ्रष्ट का एक मुख्य कारण साबित होने लगे हैं। अब पहले की भांति शर्मोहया का ख्याल किसी को नहीं रहा बल्कि युवक-युवतियां हाथ में हाथ डालकर डीजे की धुनों पर थिरकते हैं। उन्हें यह तक ख्याल नहीं रहता कि उनके बड़े-बुजुर्ग भी उनको देख रहे हैं। हालत यह है कि अभिभावक भी यह सब होता देखकर चुप हैं। इस भोंडेपन का सीधा सा असर भावी पीढ़ी पर भी पड़ रहा है। बेशक बच्चे कुछ नहीं बोलें मगर वे यह सब देखते व समझते हैं और बुरे संस्कार ग्रहण कर रहे हैं। इतना ही नहीं विवाह-शादियों में पटाखे छुड़ाए जाते हैं और बंदूक व पिस्तौल से हवा में गोलियां चलाकर भी प्रदुषण फैलाया जा रहा है। आधुनिकता के नाम पर अब तो बड़े-बड़े लोग शादियों में खाने-पीने के नाम पर शराब एवं मांस भी परोसने लगे हैं। हिंदुस्तानी संस्कृति का यह हाल होना बेहद चिंता का विषय है। क्यों शर्मोहया खत्म होती जा रही है और बच्चे एवं युवा गलत रास्ते पर चल पड़े हैं। हमें ठोस कदम उठाने होंगे ताकि भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण सही ढंग से हो सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें