बुधवार, 20 अप्रैल 2011

लाडनूं में समारोहपूर्वक मनाई गई महात्मा फु ले जयंती



लाडनूं। सामाजिक क्रांति के जनक महात्मा ज्योतिबा फु ले की जयंती पर यहां सैनी अतिथि भवन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सैनी समाज के पूर्व मंत्री जगदीश यायावर ने समाज से कुरूतियों और अंधविश्वासों को मिटाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक समाज का बच्चा-बच्चा उच्च शिक्षा हासिल नहीं करेगा तब तक प्रगति की बात बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि महात्मा फु ले ने विपरीत परिस्थितियों में भी सतत कार्य करके दलित और पिछड़े लोगों को जो सम्बल प्रदान किया वह विश्वभर में अद्वितीय है। नेमाराम मारोठिया डाबड़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में वीरेन्द्र भाटी ने महात्मा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रेरणाप्रद बताया। नेमीचंद टाक, महेशप्रकाश सांखला व प्रेमप्रकाश आर्य ने भी महात्मा फ ुले के जीवन और आदर्शों के बारे में बोलते हुए उनसे प्रेरणा लेकर सामाजिक क्रांति के उनके कार्य को आगे बढ़ाने की जरूरत बताई। इस अवसर पर सैनिक क्षत्रिय सभा के मंत्री राधाकिशन चौहान, पूर्व अध्यक्ष मघाराम सांखला, व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार टाक, युवा कार्यकर्ता राजेश सांखला, हिम्मताराम टाक, दीनदयाल गौड़, दीनदयाल सांखला, बजरंगलाल यादव, मांगीलाल महावर, कानाराम सांखला, चांदमल सांखला, प्रेमसुख तंवर, सागरमल भाटी, तोलाराम मारोठिया, चम्पालाल भाटी, नरपतसिंह तूनवाल, नोरतन टाक आदि उपस्थित थे। सैनिक क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष भंवरलाल महावर ने आभार ज्ञापित किया।
विशाल शोभायात्रा का आयोजन
महात्मा फुले जयंती के अवसर पर इससे पूर्व सैनिक क्षत्रिय सभा एवं तहसील क्षेत्रीय सैनी समाज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ओम ध्वज लगी मोटर साईकिलें सबसे आगे चल रही थी, उसके पीछे महात्मा ज्योतिबा फुले का विशाल चित्र लिए वाहन और बड़ी संख्या में अन्य लोग नारेबाजी करते हुए शामिल थे। मंगलपुरा ग्राम से प्रात: 8 बजे शोभायात्रा रवाना हुई जो लाडनूं शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए सैनी अतिथि भवन पहुंची। सम्पूर्ण मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया वहीं अनेक जगह शर्बत आदि की व्यवस्था भी नागरिकों की ओर से की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें