गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

गरीब कश्यप कन्या का विवाह रचाया

कुरूक्षेत्र। महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले संस्था ने आगे आते हुए विगत माह कश्यप समाज की एक गरीब कन्या का विवाह रचा कर समाजसेवा की वास्तविक मिसाल पेश की। संस्था की प्रदेशाध्यक्ष शशि सैनी ने अपने निजी कोष से उक्त विवाह में सभी रस्में सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर शशि सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा व सावित्री बाई फूले की दूरदृष्टि थी कि जब तक स्त्रियों को और पिछड़ी हुई जातियों को जागृत कर आगे नहीं बढ़ायेंगे तब तक समाज में व्याप्त अन्धविश्वास और अन्याय की कडिय़ां नहीं टूटेंगी। महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले ने समाज में जागृति लाने और समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने व दबे कूचे बेसहारा लोगों का भला करने का बीड़ा उठाया था, उस समय समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले को अपमानित किया परंतु वे अपनी राह पर अडिग चलते रहे। इस समय पर सैनी बिरादरी के गणमान्य लोग मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें