अलवर I सैनी समाज सामूहिक विवाह एवं समाज उत्थान समिति की ओर से आयोजित युवक-युवती सम्मेलन में 110 युवक युवतियों का परिचय कराया गया। इनमें 80 युवक व 30 युवतियां शामिल हैं। सम्मेलन में 15 जोड़े तय किए गए।
समिति के 200 फुट रोड स्थित ज्योतिबा फूले विद्या श्रम में रविवार को हुए सम्मेलन में युवक-युवतियों के परिचय कराए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति मुन्ना लाल सैनी थे, अध्यक्षता रूप चंद सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि सर्वेश सैनी थे। इस मौके पर अतिथियों ने सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए संगठन होने की आवश्यकता पर बल दिया। समिति के महामंत्री लक्ष्मण सिंह सैनी ने बताया कि तय रिश्तों का सामूहिक विवाह समारोह 12 अप्रैल को राम नवमी पर होगा। इसी दिन समाज की एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।
कार्यक्रम में समाज के हट्टी राम सैनी, अशोक सैनी, अशोक सैनी(पीपी), मनोहर लाल सैनी, पूरण जैतपुरिया, दीपेंद्र सैनी, श्वेता सैनी, योगेश सैनी, कमलेश सैनी, हरिप्रसाद सैनी, रमन कुमार सैनी,अभय सैनी, शंकरलाल सैनी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष घनश्याम सैनी ने आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें