रविवार, 22 नवंबर 2015

माली समाज को मिले अनु0 जाति का दर्जा

जौनपुर। अखिल भारतीय माली महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू माली ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशाशन को सौपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि विश्व पुष्प दिवस पखवारा मनाया जा रहा है लेकिन फूलों की पुश्तैनी खेती करने वाले माली समाज की हालत बदतर है। अपने पसीने से पुष्पों में सुगन्ध भरने वाले माली समाज की राजनीति एवं सरकारी नौकरियों में भागीदारी शून्य है। उन्होने मांग किया कि सभी सरकारी विभागों में माली के पदों पर केवल माली समाज के लोगों को नियुक्त किया जाय। माली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाय तथा उन्हे फूलों की खेती के लिए विशेष पैकेज दिया जाय। कहा कि प्रत्येक तहसीलों में फूलों के रख रखाव हेतु शीतगृह की स्थापना की जाय व प्रत्यके जिले में फूलमण्डी के लिए जगह की व्यवस्था की जाय जिसके देखभाल की जिम्मेदारी माली सैनी समाज को दी जाय। इस मौके पर जितेन्द्र कुमार, डा0 लौटन, अजय कुमार, बृज लाल, छोटेलाल, रामकुमार, संजय, अनिल, सन्तोष, राजकुमार, प्रमोद कुमार, शीतला प्रसाद माली आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें