सैनी, माली, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा आदि नामों से पुकारे जाने वाले देश-विदेश में रह रहे सम्पूर्ण समाज की आवाज के रूप में सैनी घोष प्रस्तुत है। इस साईट पर आपका तहेदिल से स्वागत है। सैनी घोष सामाजिक जागृति का अग्रणी ब्लॉग-वेबसाईट है। यह संगठन, शक्ति, प्रतिभा-सम्मान, काव्य, सामाजिक गतिविधियां, सामाजिक विकास , कार्यक्रमों, आन्दोलनों, अभियानों आदि विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित विवरण, समाचार, आलेख, वैवाहिक विवरण आदि प्रकाशित करता है।
सोमवार, 16 नवंबर 2015
27 दिसम्बर 2015को होने जा रहे माली"सैनी"महाधिवेशन कि अहम् जिम्मेदारी नवनिवाचित सभी आर ए एस ने लिई है ,यह पहले बार हो रहा है कि माली समाज का हर युवा इस प्रोग्राम मे किसी न किसी रूप प्रोग्राम से जुड रहा है ।इन सभी भाईयों कि तहदिल से स्वागत .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें