सोमवार, 5 मार्च 2018

हड़बूजी सांखला
जन्म=भूंडले (नागौर)
पिता=मेहाजी सांखला
मौसेरा भाई=रामदेवजी
गुरू=बालीनाथ
मुख्य पूजा स्थान=बेंगटी(फलौदी-जोधपुर)
पूजारी=सांखला राजपूत
→अच्छे योगी,शकूनशास्त्र के ज्ञाता ,सन्यासी व योद्धा
→जिस गाड़ी से हड़बूजी पंगू गायों के लिये चारा लेकर आते थे
उस गाड़ी की इनके मंदिर में पूजा की जाती है


जन्म स्थान:- भूण्डोल/भूण्डेल (नागौर) में हुआ। सांखला राजपूत परिवार से जुडे हुए थे। रामदेवी जी के मौसेरे भाई थे। सांखला राजपूतों के अराध्य देव है। इनका मंदिर बेंगटी ग्राम (जोधपुर) में है। मण्डोर को मुक्त कराने के लिए हरभू जी ने राव जोधा को कटार भेट की थी।

मण्डोर को मुक्त कराने के अभियान में सफल होने पर राव जी ने

वेंगटी ग्राम हरभू जी को अर्पण किया था। हरभू जी षकुन षास्त्र के ज्ञाता थे। हरभू जी के मंदिर में इनकी गाड़ी की पूजा होती है। गुरू:- बालीनाथ जी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें