गुरुवार, 30 जनवरी 2020

परमार

-मालवे में परमार वंश की स्थापना ई. सं. 800 से हुई । कृष्ण राज सेे लेकर जयसिंह चतुर्थ तक परमारों के चैबीस राजपुरूष हुवे । कृष्णराज के बाद वैरसिंह प्रथम और सियक दो नरेश हुए । वाक्यतिराज प्रथम जिनका दूसरा नाम अजयराज भी था, गद्दी पर ई.सं. 875-914 में बैठे । उत्तर में गंगा तक उन्हांनें विजय प्राप्त की । -परमार वंश की सत्ता, विश्वम्भरा, पृ.45-6.-वर्ष-4.3,1967.

-परमार वंश का वि. सं.स 1136 का शिलालेख बांसवाड़ा से 20 मील दूर मण्डलेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है वहां से सन् 1914 में झालावाड़ के नरेश भवानी सिंहजी के दीवान ने क्यूरेटर श्री गोपाललालजी व्यास को भेज कर मंगवाया था, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद कर ई. सन् 1916 में पं. श्यामाशंकर जी (प्रसिद्ध नर्तक पं. उदयशंकर भट्ट एवं प्रसिद्ध सितार वादक पं. रविशंकर के पिता जो झालावाड़ रियासत के प्रधानमंत्री रह चुके है ) के द्वारा लंदन भेजा गया। वहां उसे वारनेट ने झालावाड़ म्यूजियम के नाम से ‘ एपीग्राफिया इण्डिका’ में प्रकाशित किया। जिसका सारांश यह है कि आबू पहाड़ पर व्सिष्ठ ऋषि रहते थे । उनकी गौ को गधिराज के पुत्र विश्वामित्र छल से चुरा ले गये । इससे वसिष्ठ कु्रद्ध हो कर अग्निकुण्ड में मंत्रो द्वारा हवन करने लगे जिससे एकवीर पुरुष उस अग्निकुण्ड में से निकला । वह शत्रु की सेना का संहार कर गौ को पीछे ले आया । जिस पर प्रसन्न हो कर वसिष्ठ ने उसका नाम परमार अर्थात् शत्रुओं को मारने वाला रखा, उस वीर पुरुष का वंश परमार नाम से प्रसिद्ध हुवा । यह शिलालेख झालावाड़ पुरातत्व संग्रहालय में रखा हुआ है । 
-परमार वंश की सत्ता, विश्वम्भरा, पृ.45.-वर्ष-4.3,1967.

-परमारां रै यजुरवेद माध्यंदिनी साखा। वसिष्ठ गोत्र। धारायसचियाय दीप देवी। मालाहेत पीतर। पींपळ पूजा।
- वाकळ, सचियाय, सालण, कल्यांण कुंवर, रूपांदे, जोग -अे छव देवी परमारां रै वंस में हुई।

-परमारां री पैंतीस साख:
परमार, पाणीस, बलसी लोदा, धरिया, गोहलड़ा, सोढ़ा, बहिया, सुर, जेपाळ, भाथी, ढल, कलोळिया,सांखला, वाला, फागुआ, कछोटिया, टेवल, कूकणा, भाभा, छाहड़, काला, जागार, पीथळिया, भायल, मोटसी, ऊमर, कालमुहा, दूठाा, सूवड़, धंध, खेर, डोड, पेल, गूगा, फाबा आदि । 15/136.

-परमार राजा श्रीहरस जिणरौ वडौ बेटौ मुंज छोटौ बेटौ सिंधुराव रौ भोज ।.....परमार राजा मुंज मंत्रियां वरजतां गोदावरी उलांघि करणाटकरा राजा तेलपदेव माथै गयो । जंगमें तेलपदेव इणनुं पकड़ लियो । भाखसीमें दियो । किताईक वरसां बहन म्रणालवतीरा कह्यासूं आपरा सहरमें घर-घर भीख मंगाय मुंजनुं सूळी दियो । 15/136.

प्ंवार/परमार

-पंवारों ने अग्निवंशी राजपूतों में ज्यादा नाम पाया है और राज भी इनका हिंदुस्थान में जियादाह रहा है । राजा महाराजा भी इनमें बिक्रम और भोज जैसे बड़े-बड़े नामी और दातार हुए हैं । इसलिये कहावत है - 
‘पृथ्वी बड़ा परमार, पृथ्वी परमारां तणी, एक उजेणी धार, दूजौ आबू बैठणौ ।’ 6/10.

-मरू प्रदेश में प्राचीन नगरों विक्रमपुर, लोद्रवा, धार-प्रदेश, ओसियां पर पंवारों के राज्य होने का उल्लेख स्थानीय इतिहास के स्रोतों, ख्यातों, तवारीखों, विरदावलियां तथा दंतकथाओं में भी मिलते हैं । जब विक्रमी 258-457 में कुषाण और हूण लोगों ने पंजाब और गंगा के प्रदेशों पर आक्रमण किया तब ये लोग राजपूताने में आ बसे । -21/4.

-मारवाड़ में पंवार आबू से आये हैं धरणीं बाराह बहुत बड़ा पंवार राजा मारवाड़ का था उसने अपने राज के 9 हिस्से करके अपने भाइयों को बांट दिये थे। नवकोट मारवाड़ का नाम जब ही से निकला है, जिनकी तफसील यह है -

छप्पय: मंडोवर सांवत हुओ अजमेर सिंधसू ।
गढ़ पूगल गजमल्ल हुओ लुद्रवे भान भू ।
आलपाल अर्बुद भोज राजा जालंधर ।
जोगराज धरधाट हुओ हंसू पारक्कर ।
नवकोट किराड़ू संजुगत थिर पंवारां थरपिया ।
धरणी बराह धर भाइयां कोट बांट जुअ जुअ किया । 6/11.

-पंवारांरी पैंतीस साख
-1. पवार, 2. सोढ़ा, 3. सांखला, 4. भाभा, 5. भायल, 6. पेस, 7. पाणीसबळ, 8. बहिया, 9. वाहळ, 10. छाहड़, 11. मोटसीख 12. हुबड़, 13. सीलारा, 14. जैपाळ, 15. कगवा, 16. काबा, 17. ऊमट, 18. धंाधु, 19. धुरिया, 20. भाई, 21. कछोटिया, 22. काळा, 23. काळमुहा, 24. खैरा, 25. खूंट, 26. टल, 27. टेखळ, 28. जागा, 29. छोटा, 30. गूंगा, 31. गैहलड़ा, 32. कलोळिया, 33. कूंकण, 34. पीथळिया, 35. डोडकाग, 36. बारड़ । 10/79. 

-खांपे -पंवार। भायल -ये पहिले सिवाने में राज करते थे। सोढ़ा -जिनका ऊमरकोट और थरपारक में राज था। सांखला - जो पहिले जांगलू में राज करते थे। ऊमट -जिनका भीनमाल में राज था। कालमा -जिनका सांचैर में राज था। काबा - जिनका रामसींण में राज था। गल - ये पालणपुर की तरफ राज करते थे। डोड । 6/11.
-पंवार जो गरीब हैं और जिनके पास जमीन भी थोड़ी है उनमें बेवा औरतों का नाता गोडवाड़, जालोर और मालानी की तरफ होता है। 6/11.

-मंडोवर सामंत हुवो, अजमेर अजै सूं ,
गढ़ पूंगल गजमल हुवो, लुद्रवै भाणभुय।
जोगराज धर धाट, हुवो हांसू पारकर,
अल्लपल्ल अरबुद, भोजराज जालंधर ।
नवकोट कराडू संजुगत, गिर पंवार हर थापिया,
धरणीवराह धर भाइयां, कोट बाट जू जू किया । 2/59.

-पैहली इणांरो दादो धरणीबराह, बाहड़मेर जूनो किराड़ू कहीजै, तिणरो धणी हुतो । तिणरै नवै कोट मारवाड़रा हुता । तिणरै बेटो बाहड़ हुवो । तिणसूं आ धरती छूटी । एक बार बाहड़ रायधणपुर कनै गांव झांझमो तठै जाय रिह्यो। पछै बाहड़रो बेटो सोढ़ो तो सूंमरां कनै गयो, तिणनूं सूमरां रातो कोट दियो, ऊमरकोटसूं कोस 14 । नै तठा पछै सोढ़ा हमीरनूं जाम तमाइची ऊमरकोट दियो। 
बाघ मारवाड़ मांहै पडि़हारां कनै आयो। बाघोरियै वसियो । बाघ पंवार, तिणरी औलादरा सांखला हूवा।
......अजमेर धणी था तिणनूं मु. सुगणो वैरसी बाघावतनूं ले जाय मिळियो । घणा दिन चाकरी की । पछै मुजरो हुवो तरै कह्यो- ‘जांणै सो मांग । तरै इण कह्यो- ‘म्हारो बाप गैचंद बिना खूंन मारियो छै, तिणरी ऊपरा करो, फौज दो।’ तरै फौज उणै दी। 
तरै वैरसी माताजीरी इंछना मन में करी - ‘म्हारै बापरो वैर बळै। गैचंद हाथ आवै तो हूं कंवळपूजा करनै श्री सचियायजीनूं माथो चढ़ाऊं ।’ पछै सचियायजी आय सुपनै में हुकम दियो, वांसै हाथ दिया नै कह्यो- ‘काळै वागैख् काळी टोपी, वैहलरै काळी खोळी, काळा बळद जोतरियां, जिंदारै रूप कियां सांम्हां मिळसी । ओ गैचंद छै, तू मत चूकै, कूट मारै।’ पछै वैरसर मूंधियाड़ ऊपर फौज लेने दौडि़यो । सांम्हां उण रूप आयो, सु गैचंद मारियो । पछै ओसियां जात आयो । आप एकंत देहुरो जड़नै कंवळपूजा करणी मांडी। तरै देवीजी हाथ झालियो, कह्यो- ‘म्हैं थारी सेवा-पूजासौं राजी हुवा, तांनै माथो बगसियो, तूं सोनारो माथो कर चाढ़ ।’ आपरै हाथरो संख बैरसीनूं दियो, कह्यो-‘ओ संख वजायनै सांखळो कहाय ।10/323-5.

1 टिप्पणी:

  1. हम लोढ़ा परमार में से रबारी हुए हैं। अभी भी रबारी देवासी समाज में लोढ़ा परमार गोत्र के देवासी है
    9429760399

    जवाब देंहटाएं