मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

काछी जाति की उत्पति के बारे में एक वेबसाईट ने इस प्रकार लिखा है -

काछी एक बृहद समुदाय का हिस्सा है जो कि समन्वित उद्भव का 
दावा करते हैं। यह समुदाय कुशवाह नाम से जाना जाता है। 
आजकल यह समुदाय स्वयं को विष्णु के अवतार भगवान राम के 
पुत्र कुश के वंशज  तथा सूर्यवंश से अवतरित होने का दावा करते हैं, किन्तु यह दावा मात्र एक दंतकथा पर आधारित है।
इससे पूर्व कुशवाह समुदाय कि जातियाँ- मौर्य, काछी व कोइरी स्वयं को शिव व शाक्त संप्रदाय से जुड़ा हुआ बताते रहे हैं। 
कुशवाह समुदाय हिन्दू कलेंडर के कार्तिक माह मे हनुमान की उपासना करता है, हनुमान को पिंच ने राम व सीता का सच्चा भक्त बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें