सोमवार, 23 अप्रैल 2018

जोड़ने की बात करता है माली समाज
By +91 78140 68251‬:
          रैली के माध्यम सेे ब्राह्मण, मीणा, गुर्जर,  दलित सब अपनी अपनी ताकत  का प्रदर्शन कर अपने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है,  वही राजस्थान में माली समाज ने कभी भी शक्ति प्रदर्शन कर देश को बांटने की बात नही की । ना ही अपने अधिकारों की बात की । जबकि सब जानते है कि माली समाज की संख्या राजस्थान में कितनी है ।
माली समाज हमेशा जोड़ने की बात करता है तोड़ने की नही, माली समाज सभी जातियों के साथ  घुला मिला समाज है चाहे वो दलित समाज हो, चाहे उच्च वर्ग हो । 
पर हित सरस धरम ना ही भाई ।
राजेन्द्र सुमन
राष्ट्रीय माली फाउंडेशन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें