शनिवार, 14 मई 2011

दलित लड़की से रचाई सैनी युवक ने शादी



रेवाड़ी। सोनीपत की अनुसूचित जाति की एक युवती व रेवाड़ी के एक सैनी युवक ने गत माह अंतरजातीय विवाह रचाकर ताउम्र एक साथ रहने का फैसला कर लिया। मगर यह विवाह युवती के परिजनों को नागवार गुजरा और उन्होंने सोनीपत थाने में युवती के गुमशुदगी की दर्ज कराकर पुलिस दल के साथ रेवाड़ी स्थित युवक के घर पर दस्तक दे दी। लेकिन दोनों के घर नहीं मिलने से मामला पुलिस अधीक्षक की अदालत तक जा पहुंचा। इस खतरे की भनक दोनों प्रेमियों को भी लग चुकी थी लिहाजा झम्मन व हिमानी ने 19 अप्रैल को नगर के आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। साथ ही उन्होंने अदालत में स्वैच्छा से विवाह करने के बयान भी दर्ज करा दिए। युवक-युवती दोनों बालिग है। बताया जाता है कि झम्मन एक कम्पनी में काम करता है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के बास सिताबराय मौहल्ला के झम्मन सैनी का इंटरनेट पर चैटिंग के दौरान सोनीपत की युवती हिमानी से सम्पर्क हुआ और दोनों में प्रेम हो गया। दोनों ने विवाह करने का निर्णय ले लिया। इस प्रेम को वैवाहिक रूप देने के लिए हिमानी सोनीपत से रेवाड़ी आ गई। हिमानी के गायब होने पर उसके परिजनों ने सोनीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन उन्हें यह पता लग चुका था कि उनकी लड़की किसके पास गई होगी। इसलिए वे सोनीपत से एक पुलिस दल के साथ रेवाड़ी पहुंचे और नगर थाना पुलिस से सम्पर्क साधा। इससे पूर्व ही, प्रेमी जोड़ा जिला पुलिस अधीक्षक संजय कुमार से मिल कर उन्हें अपनी मर्जी से विवाह करने की लिखित जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा देने की भी गुहार लगा चुका था। उधर, हिमानी के परिजनों का कहना है कि वे एक बार उससे मिल कर तसल्ली करना चाहते हैं कि हिमानी से किसी दवाब में तो शादी नहीं की है। फिलहाल दोनों का पुलिस सुराग निकालने में लगी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें