जयपुर, 6 मार्च 2011
जयपुर के मालवीय नगर पुलिस ने नीदरलैंड में लता मंगेशकर, नितिन मुकेश समेत अन्य कलाकारों का शो कराने के नाम पर 93 लाख रुपए ठगने के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है।
सांस्कृतिक शो के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले रवि सैनी और राखी सैनी लम्बे समय से फरार हैं। मालवीय नगर पुलिस सूत्रों के अनुसार राधिका सांस्कृतिक सोसायटी के पदाधिकारी रवि सैनी और राखी सैनी ने हॉलैंड निवासी उदयसिंह से श्रीराम मंदिर, हॉलैंड में लता मंगेशकर, नितिन मुकेश समेत अन्य कलाकारों का गत सितंबर में शो करवाने के एवज में 93 लाख रुपए ठग लिए।
उन्होंने बताया कि तय तिथि पर शो नहीं होने पर आयोजक ने दोनों से रुपए वापस लौटाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि उदयसिंह की अभियुक्तों से मुलाकात भी हॉलैंड में ही हुई थी।
सूत्रों का कहना है कि रवि सैनी और राखी सैनी रुपए लौटाने का झाँसा देते रहे। कुछ समय तक आयोजक और अभियुक्तों के बीच 'ईमेल' से सम्पर्क रहा बाद में यह संपर्क भी टूट गया। सूत्रों ने बताया कि मॉडल टाउन निवासी रवि और राखी घर से फरार हो गए हैं। रवि सैनी और राखी सैनी भाई-बहन बताए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें