रविवार, 27 मई 2018


    अलका सैनी
    जन्म : १८ फरवरी १९७१ को चंडीगढ़ में .
     शिक्षा : लोक -प्रशासन में पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर उपाधि (१९९३ ), भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में डिप्लोमा। चंडीगढ़ की सुंदर घाटियों जन्मी अलका सैनी को प्रकृति प्रेम और कला के प्रति बचपन से अनुराग रहा। 
    कॉलेज जमाने से साहित्य और संस्कृति के प्रति रूझान बढ़ा।
     पत्रकारिता जीवन का पहला लगाव था जो आजतक साथ है।
     खाली समय में जलरंगों, रंगमंच, संगीत और स्वाध्याय से दोस्ती, 
    कार्यक्षेत्र : न मैं कोई लेखिका हूँ ,न मैं कोई कवयित्री , न मेरी ऐसी कोई खवाहिश है , बस ! ऐसे ही मन में एक उमंग उठी, कि साहित्य -सृजन करूँ जो नारी-दिल की व्यथा को प्रकट करें एक सच्चे दर्पण में , एक आशा के साथ , कवि की पंक्तियों कि कभी पुनरावृति न हो , हाय ! अबला तेरी यही कहानी , आँचल में है दूध और आँखों में पानी .

    My blogs

    Blogs I follow

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें