शनिवार, 27 अप्रैल 2013


सैनी प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बांदीकुई (दौसा)। सैनी समाज की ओर से गत माह ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर सैनी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी थे, जिन्होंने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए डा. भीमराव अम्बेडकर महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज विकसित होता है। लिहाजा सभी लोगों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने चाहिए। इस अवसर सैनी समाज के लोगों की मांग को मानते हुए उन्होंने छात्रावास भूमि आवंटन कराने का भरोसा भी दिलाया। साथ ही आगामी 17 मई को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की। इस मौके पर आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, राजकीय सेवा में चयनित, खेलकूद प्रतियोगिता में चयनि, नवनिर्वाचित पार्षदों सहित करीब 225 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सैनी आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष भौंरीलाल सैनी, सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहसील अध्यक्ष रमेशचंद, पालिका के अधिशासी अधिकारी गोविंदलाल माली, विकास अधिकारी रामहंस सैनी, ज्योतिबा फूले सामाजिक एवं शैक्षिक विकास संस्थान अध्यक्ष भगवानसिंह, मंत्री परसादीलाल, भागचंद टांकड़ा, बसंतीलाल, बाबूलाल बसवा, आभानेरी सरपंच रमेशचंद, बिवाई जगदीशप्रसाद, रमेशचंद सैनी ने विचार व्यक्त किये तथा सभी लोगों को महात्मा ज्योति बा फूले द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें