हत्या के मामले में सैनी समाज का प्रदर्शन
बारां। शहर के प्रमुख गल्ला व्यापारी पवन सुमन सैनी की हत्या के मामले में सैनी समाज के लोगों ने जोरदार जुलूस निकाला और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर बारां बंद की चेतावनी भी दी गई। सैनी युवा महासभा के जिला मंत्री मुकेश केरवालिया ने बताया कि गल्ला व्यापारी पवन सुमन की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैनी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से गोपाल कॉलोनी से प्रमुख मार्गो पर रैली निकाली गई। प्रताप चौक पर संभागीय अध्यक्ष डॉ. टीकमचंद सुमन व सैनी महासंघ के जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन ने चेतावनी दी कि पवन के हत्यारों को तीन दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया तो बारां बंद कराने के साथ ही हाड़ौती संभाग में बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से सैनी समाज पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। न्याय नहीं मिला तो सैनी समाज के लोग आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बताया कि सैनी समाज का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के लिए जयपुर जाएगा। रैली में गौतम वैष्णव, पुरुषोत्तम नागर, हरिओम सुमन, जीतू भाया, जेपी सुमन, दिनेश सुमन, जितेंद्र मीणा, दीपक मीणा गंगाधर सुमन समेत सैनी समाज के लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें