शनिवार, 27 अप्रैल 2013


अरुणा सैनी का राजस्थान सिविल सर्विस में चयन

झुंझुनूं। जिले के बुडाना गांव की बहू अरुणा सैनी का चयन राजस्थान सिविल सर्विस (आरएएस) में हुआ है। अरुणा ने इस परीक्षा में 48वीं रैंक प्राप्त की है। पंचायत समिति सदस्य लालचंद बुडाना के अनुसार अरूणा बुड़ाना गांव की पहली ऐसी महिला है जिसका आरएएस में सलेक्शन हुआ है। अरूणा की इस कामयाबी से न केवल सम्पूर्ण गांव में खुशी का आलम हैं, बल्कि गांववासी अपने आप को गौरवांवित भी महसूस कर रहे हैं।

विक्रम सैनी को युवा वैज्ञानिक खिताब

अलवर। डीआरडीओ में कार्यरत वैज्ञानिक विक्रम सैनी को यंग साइंटिस्ट ऑफ ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अलकापुरी निवासी विक्रम को यह अवार्ड एक समारोह में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने प्रदान किया। विक्रम फिलहाल महाराष्ट्र के अहमद नगर स्थित डीआरडीओ में कार्यरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें