शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

Mali Saini Samaj

  जैसा कि आप सभी जानते है, बहु प्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान, माली समाज का अभिन्न अंग है। बहुप्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान एक ऐसा वृक्ष है जिससेसमाज का एक बेरोजगार युवा अपने जीवन के न्यूनतम स्तर से शीर्ष स्तर पर पहुँचने का माध्यम बना सकता हैं। हमारे समाज की कई प्रतिभाएं सरकारी एवं अर्द्धसरकारी क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों प्राप्त कर समाज का नाम गौरान्वित किया है।
5 मई, 1985 को स्थापित, बहु प्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान, समाज के युवा वर्गों को सरकारी व अर्द्धसरकारी भर्ती पूर्व निःशुल्क शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। अब तक समाज के लगभग कुल 3000 युवा देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं बैकिग सेवा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात आदि में पदस्थापित है। 25 दिसम्बर 2005 से पूर्व संस्थान का गतिविधि केन्द्र सुमेर उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामन्दिर जोधपुर रहा एवं इसके बाद से नवीन परिसर रामबाग, गुरूकुल में संचालित हो रहा है। जिसका नया नाम श्रीमती सोनी देवी देवीलाल गहलोत छात्रावास महामन्दिर जोधपुर है।
राजस्थान के विभिन्न जिलों तथा बाहरी राज्यों के भी युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। संस्थान की क्षमता में लगभग 1500 विद्यार्थी की है। वर्तमान में लगभग 1100 से अधिक विद्यार्थी, जिनमें से लगभग 350 से अधिक महिला (50 से अधिक शादीशुदा) अभ्यर्थी अध्ययनरत है प्रायः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक, शिक्षण एवं प्रशिक्षण पूर्ण रूप से स्वयं सेवकों द्वारा संचालित किया जाता है। संस्थान इस ओर लगातार प्रयास करता रहा है कि समाज की युवाशक्ति पहले रोजगार प्राप्त करें, स्वरोजगार युक्त हो अथवा उद्यमी हो, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर स्वावलम्बी हो। इसका श्रेय लगभग 125 से अधिक स्वयं सेवको एवं उनके सहयोगियों को जाता है। जो संस्थान विभिन्न गतिविधि में अपनी इच्छाशक्ति एवं अथक तकनीकी सेवा प्रतिदिन प्रदान करते है।
गुरूकूल प्रांगण के छात्रावास में 400 से भी अधिक छात्र एवं कीर्ति नगर मगरा पूंजला जोधपुर में स्थित बालिका छात्रावास में 170 छात्राओं को आवासीय एवं भोजन की लागत मात्र में सुविधा प्राप्त करवाई जा रही है।
संस्थान मुख्य रूप से बैकिग सेवा में भर्ती, रेल्वे सेवा भर्ती, कर्मचारी चयन अयोग सेवा भर्ती, राज्य सरकारी की विभिन्न सेवाये शिक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती, ग्राम सेवक भर्ती, पुलिस भर्ती एवं अन्य राज्य/केंद्रीय में भर्ती के लिए आवेदन से लगाकर पदस्थापित तक उन्हे दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन, शिक्षण एवं प्रशिक्षण एंव यथांसम्भव तकनीकी ज्ञान प्रदान करता है।
21वी सदी में समाज को कम्प्यूटर शिक्षित बनाने के लिए श्री राजीव गांधीजी के सपनों को पूर्ण करने एवं संस्थान की गतिविधियों को नये आयाम प्रदान करने के उद्देश्य से कम्प्यूटर केन्द्र स्थापित किया गया। जिसमें श्रीमान् किशन सिंह जी गहलोत( वर्तमान केन्या निवासी) का सहयोग रहा। जिन्होने अपनी श्रद्धेय ममतामयी माताजी को समर्पित करते हुए सामाजिक स्तर पर प्रथम प्रयास स्वरूप "श्रीमती कमलादेवी गहलोत कम्प्यूटर केन्द्र" की स्थापना दिनांक 29 अगस्त 1994 (जन्माष्टमी) को आर्थिक सहयोग देकर समाज को इस नवीन तकनीकी जानकारी से लाभान्वित किया। इस केन्द्र का उद्घाटन तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक जी गहलोत के कर कमलों द्वारा हुआ। श्री हनुमान सिंह गहलोत एवं श्री मुकेश गहलोत के अथक तकनीकी सहयोग से समाज के युवा वर्ग कम्प्यूटर, सूचान एवं संचार प्रोद्यौगिक का ज्ञान में नवीन आयाम को प्राप्त हो रहे है एवं र्निबाध गति से नये आयाम छूते हुए आज भी जारी है। जिसके परिणाम स्वरूप के लगभग 4700 अभ्यर्थियों ने O Level, DTP, BASIC, Programming(C,C++,JAVA,J2EE,PHP,VB,FOXPRO), Tally आदि का ज्ञानार्जन किया। इसके साथ ही सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं अपने स्वयं के कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल की। कईयों ने विदेशों में भी अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी। इसका श्रेय श्रीमान् हनुमान सिंह गहलोत एवं उनके सहयोगियों को जाता है।
वर्तमान में संचालित मुख्य गतिविधियाँ
  1. विभिन्न बैको में अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती पूर्व शिक्षण व प्रशिक्षण ।
  2. केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं में भर्ती पूर्व शिक्षण व प्रशिक्षण (पटवारी, ग्रामसेवक, एस.आई, पुलिस, आर.ए.एस, रेल्वे भर्ती, ई.पी.एफ. एवं एस.एस.सी. आदि) ।
  3. गैर सरकारी भर्ती मे दिशा निर्देश, शिक्षण व प्रशिक्षण ।
  4. श्रीमती कमलादेवी गहलोत कम्प्यूटर केन्द्र द्वारा निम्न कम्प्यूटर संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
    • Computer Fundamental.
    • D.T.P. (Desktop Publishing).
    • Programming Language ( C, C++, Java, J2EE, PHP, VB ).
    • Web Designing.
    • Guidance & Coaching for “O” and “A” Level Cources.
    • Tally Accounting.
  5. गुरूकुल में अध्ययनरत समाज के युवा वर्ग के व्यक्तिगत विकास हेतु शिक्षण, प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देश प्रदान करना ।
  6. बहुआयामी रिलीफ एवं पर्यावरण विकास सोसायटी द्वारा Job Placement.यह संस्थान सहयोगी के रूप में वहत स्तर पर सामाजिक, चिकित्सीय, योग एवं प्राणायाम, वृक्षारोपण, महिला शिक्षा, निशक्त जनों हेतु कार्य किया जा रहा हैं।
बहु प्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान का उद्देश्य न केवल शिक्षण एवं प्रशिक्षण देना अपितु सामाजिक सरोकार के रूप में सामाजिक संगठन, आपसी भाईचारा, रहन-सहन एवं अनुशासित सिपाही के रूप में अपने व्यक्तिगत विकास करना भी हैं जिससे सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्तर पर समाज सुदृढ़ एवं लाभान्वित हो सकें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें