सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

माली समाज का तृतीय परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ!




शहर के सैनी समाज भवन में माली समाज विकास समिति द्वारा रामनवमी पर 25 मार्च को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को तृतीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष मदनलाल जादम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंत्री हरिकिशन सैनी ने बताया कि रविवार को  परिचय सम्मेलन में 55 युवक-युवतियाें ने अपना परिचय दिया और अब तक कुल 8 जोडों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है|

सैनी ने बताया कि दिव्यांग युवति पूर्णतः अंधता गंगा पुत्री सुवालाल सैनी निवासी आमलौदा का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया। समाज बन्धुओं ने इस रजिस्ट्रेशन को नि:शुल्क करने पर प्रशंसा जताई। आगामी परिचय सम्मेलन 25 फरवरी को होगा। सम्मेलन में समिति कोषाध्यक्ष नन्दलाल इन्दौरा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सैनी, राधेश्याम तंवर, रामचन्द्र भामाशाह, दानाराम तंवर, छीतरमल बबेरवाल, प्रकाशचन्द सामोद, गैन्दीलाल महार, कानाराम भोजलावा, सूरजमल जागीरदार, चौथमल मास्टर, राधाकिशन राई, प्रकाश चन्द राई, भूरामल तंवर, प्रभुदयाल सुवालाल, बाबूलाल, गंगाराम खेजरोली, सीताराम नांगल जैसा बोहरा, सत्यनारायण, प्रभातीलाल, शंकरलाल बिसनालिया, सूरजमल ठेकेदार, उपाध्यक्ष आल इण्डिया सैनी समाज, कल्याणसहाय पापटवाण, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष नानूराम तंवर, मीडिया प्रभारी शिव सैनी आदि गण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें