13वाँ माली सामूहिक विवाह सम्मेलन
बड़ोदिया / बूंदी | सम्मानीय समाज बंधुओं,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बड़ोदिया मे 13वाँ हाड़ौती माली समाज सामूहिक सम्मेलन का विशाल व भव्य आयोजन दिनाँक 16, 17, 18 अप्रैल 2018 को जादुई नगरी में रखा गया है! इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह समेलन कार्यकारिणी ओर ग्राम वासी समाज- बंधु समेलन को ऐतिहासिक बनाने में तन, मन, धन से तत्पर होकर आपसी सहयोग से लगे हुए है! सम्मेलन कार्यसिमिति पूरी युवा टीम है जो कि हर प्रकार से आयोजन को बेहतर बनाने में कटिबद्ध है! पिछले वर्ष भी सम्मेलन सिंमिति सदस्यो ने एक आदर्श समेलन का आयोजन कर समाज को आने वाले समय मे बेहतर और परिपूर्ण समन्वयता स्थापित की थी!
-बेहतर भोजन व्यवस्था -लाइटिंग, बिजली, डेकोरेटिंग, साउंड सिस्टम बेहतर - समेलन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी हैतु चौकीदार व सुरक्षा गार्ड - बेहतर वाहनों ओर दुपिहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था - छोटे- छोटे दुकानदारो , ठेलो आदि के लिए अलग से जगह मुहैया करवाना - स्वछ व स्वस्थ समेलन परिसर को बनावाना - दूल्हा- दुल्हन वर माला का आयोजन करवाना - सभी जोड़ो को कन्या भ्रूण हत्या न करने, पोधारोपन करने, बाल विवाह न करने , सामाजिक एकता अखंडता बनाये रखने आदि की शपथ दिलाई गई - एक जोड़ा एक -पौधा भेट किया गया जो कि अन्य समाज और देश के लिए एक नया संदेश था! इनके अलावा भी समेलन समिति सदस्यो ओर ग्रामवासियो ने हर प्रकार से समेलन को ऐतिहासिक बनाने में किसी प्रकार की कोई कसर नही रखी थी! इस बार भी सभी समेलन समिति सदस्य और ग्राम समाज बंधु सभी आयोजनों को लेकर पहले से भी ओर बेहतर करने के लिए कटिबद्ध है! अतः आप सभी से निवेदन है कि तय समय पर ज्यादा से ज्यादा बालिग जोड़े समेलन सिंमिति को देकर इस भव्य आयोजन में अपना सहयोग दे! और इस पोस्ट को सभी ग्रुप में सोसल मीडिया वाट्सअप , टिवटर, फेसबुक के जरिये पहुचाये ताकि इस अनोखे ओर ऐतिहासिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा समाजबंधु शामिल हो सके! समेलन से संबंधित अपडेट ओर जानकारी आप सभी को तय समय पर मिलती रहेगी धन्यवाद! विनीत: 13वाँ हाड़ौती माली समाज सामूहिक विवाह समेलन सिंमिति व समस्त ग्रामवासी बड़ोदिया जिला बूंदी (राज.) [ नोट: माली समाज के ऐप "Mali Samaj Social" को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचायें ताकि हर समाज बन्धु को समाज से सम्बंधित जानकारी मिलती रहे ]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें