गुरुवार, 1 सितंबर 2016

    ताऊसर में भाटी की शानदार जीत 
 ताऊसर (नागौर)। किसी विधानसभा चुनाव से भी अधिक रोचक व बेहद खर्चीला चुनाव होता है ताऊसर का। इस बार भी भारी खेंंचतान व हैदराबार व सूरत आदि जगहों से हवाई जहाज, ट्रेन आदि से करीब एक हजार आये मतदाताओं ने अपना वोट देकर नतीजों को प्रभावित किया। इस चुनाव में 317 मतो ंसे श्री आशाराम भाटी ने श्री सतीश सांखला को पराजित किया। भाटी को 3138 मत मिले थे, जबकि सांखला ने 2821 मत जुटाये। ताऊसर मेंं कुल 7195 मतदाताओं में से 6242 ने अपने वोट का प्रयोग किया। नतीजे आने के बाद भारी अतिशबाजी, गुलाल व फलमालाओं से भाटी का स्वागत किया गया।  माली समाज नागौर के अध्यक्ष श्री कृपाराम देवड़ा ने भाटी को बधाई दी है तथा इसे संगम पार्टी की जीत बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें