गुरुवार, 1 सितंबर 2016

नागौर जिला स्तरीय सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 18 सितम्बर को
      डीडवाना। आल इंडिया युवा माली समाज नागौर की बैठक जिला अध्यक्ष  एडवोकेट दिलीप सिंह सैनी व डीडवाना अध्यक्ष  रामगोपाल तुनवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि  सैनी समाज नागौर जिले का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह  डीडवाना के मलियाना सूर्य मन्दिर मे 18 सितम्बर को सुबह 10 बजे होगा, जिसमे 10 वी  12 वीं मे 75 प्रतिशत व यूजी मे 60 व पीजी मे 55 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रतिभाएं  सम्मानित की जायेंगी।  बैठक मे राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य डॉ. गणेश सैनी, युवा प्रदेश प्रभारी व महामंत्री दिनेश गहलोत, महामंत्री विजय कुमार टाक, जिला महामन्त्री ओमप्रकाश चौहान, मीडिया प्रभारी अनिल भाटी, पंकज बालिया, छ: गाँव अध्यक्ष मंजु सैनी मकराना, जेएसएम के प्रतिनिधि अखराज़ व राजेश सोलंकी, मुकेश टाक, सचिव  रामदेव गहलोत आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें