मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

आर्य बने सैनी वल्र्ड फोरम के तहसील अध्यक्ष व सांखला मंत्री
लाडनूं तहसील स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा
लाडनूं। सैनी वल्र्ड इकोनामिक फोरम के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सैनी की सहमति से प्रदेश उपाध्यक्ष डा. श्रीचंद तुनवाल एवं प्रदेश सचिव डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने फोरम की लाडनूं तहसील ईकाई की घोषणा की। यहां मंगलपुरा में आयेाजित फोरम की एक बैठक में प्रदेश सचिव भाटी ने यह घोषणा करते हुये बताया कि इकोनोमिक फोरम की लाडनूं तहसील ईकाई के अध्यक्ष पद पर प्रेमप्रकाश आर्य, मंत्री बाबूलाल सांखला, कोषाध्यक्ष गुलाबचंद खडोलिया को नियुक्ति दी गई तथा इसके अलावा उपाध्यक्ष बजरंगलाल यादव, भंवरलाल महावर, महेन्द्र सिंह सांखला व भंवरलाल पंवार दुजार को, उपमंत्री अनिल माली मंगलपुरा, राधाकिशन चौहान, गुलाबचंद सांखला व महेश प्रकाश सांखला को बनाया गया है। इनके अलावा कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में यशपाल आर्य, रामचन्द्र माली दुजार, भंवरलाल मारोठिया डाबड़ी, तोलाराम मारोठिया मंगलपुरा, रणवीर सिंह सांखला, अनोपचंद सांखला, छगनलाल पडि़हार, बसंत सांखला, दीनदयाल गौड़, दीनदयाल हलवाई, रामेश्वर लाल पंवार दुजार व अरविन्द सांखला को नियुक्त किया गया है। फोरम के मार्गदर्शक मंडल में तनसुखराम टाक मंगलपुरा, गुलाबचंद टाक मंगलपुरा, महालचंद टाक मंगलपुरा, श्रीचंद आर्य दुजार, नेमीचंद मारेाठिया डाबड़ी, जगदीश प्रकाश आर्य, भवंरलाल खडोलिया, नेमीचंद सांखला, हिम्मताराम टाक, गणपतलाल टाक व ीैराराम सांखला को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें