मंगलवार, 29 दिसंबर 2015


फुले दम्पती हैं भारत रत्न के हकदार- यायावर



सावित्रीबाई फुले जागृति सप्ताह के तहत विचार संगोष्ठी आयोजित

लाडनूं। सैनी वल्र्ड इकोनामिक फोरम के तत्वावधान में मनाये जा रहे जिला स्तरीय सावित्री बाई फुले जागृति सप्ताह के तहत मंगलपुरा स्थित सक्सेस क्लासेज के हॉल में आयेाजित सावित्री बाई फुले का शिक्षा जगत को अवदान विषयक विचार संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य वक्ता जगदीश यायावर ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद सामाजिक वर्गभेद, अशिक्षा, महिला शिक्षा, विधवाओं की स्थिति, बाल-हत्या आदि के लिये महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी जीवन संगिनी सावित्री बाई फुले ने सामाजिक क्रांति की जो अलख जगाई, वह अपने आप में अद्वितीय थी। विविध तरह की सामाजिक प्रताडऩाओंं को सहते हुये उन्होंने अपने अटल संघर्ष को कायम रखकर सबका मुकाबला किया। उन्होंने देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई और महिला हकों के प्रथम उद्घोषक ज्येातिबा फुले के सामूहिक प्रयासों व कार्यों के लिये इस फुले दम्पती को भारत रत्न दिये जाने की मांग की। उन्होंने सावित्री बाई फुले के कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि वे विद्या की देवी सरस्वती का साक्षात स्वरूप थी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महालचंद टाक ने भी सावित्री बाई फुले को प्रेरणादायी बताया तथा उनके आदर्शों को अपनाने व उनके माग्र पर चलने के लिये प्रेरित किया। फोरम के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार टाक ने ज्योतिबा फुले दम्पती के समय की तात्कालिक सामाजिक स्थितियो ंव आज की विषम परिस्थितियों की तुलना करते हुये कहा कि हमें आज भी संघर्ष करने की आवश्यकता है। फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीचंद तुनवाल ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करके आगे बढने के लिये प्रेरित किया।
विचार संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सैनी वल्र्ड इकोनोमिक फोरम के जिला मागदर्शक जगदीश यायावर को इस अवसर पर शॉल ओढा कर व माल्यापर्ण द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने उनकी 40 सालों की विविध क्षेत्रों एवं सामाजिक उत्थान के लिये दी गई सेवाओं का उल्लेख किया तथा कहा कि वे पूरे क्षेत्र के लिये स्वयं प्रेरणादायी व्यक्तित्व है। फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. श्रीचंद तुनवान ने उन्हें शॉल ओढाया तथा माली समाज संस्थान मंगलपुरा के अध्यक्ष्ज्ञ महालचंद टाक ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में युवा विंग अध्यक्ष सुरेश मारोठिया डीडवाना, शंकरलाल टाक डीडवाना, पंकज टाक डीडवाना, शंकर लाल टाक, तहसील अध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य, डा. लक्ष्मण माली दुजार, तोलाराम मारोठिया मंगलपुरा, डूंगरमल टाक, भैराराम सांखला, जीतमल भाटी, गोपाल राम सांखला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती व साविऋी फुले के चित्रों पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत सक्सेज क्लासेस की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। अंत में शिवलाल टाक ने आभार ज्ञापित किया गया।


मुख्य वक्ता का सम्मान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें