रविवार, 28 अप्रैल 2019

प्रशासनिक क्षेत्र में केरियर बनाने के लिये आजमाईश करें विद्यार्थी- गहलोत



लाडनूं में तहसील स्तरीय विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

लाडनूं। सैनी वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम के तत्वावधान में स्थानीय सैनी अतिथि भवन में आयोजित तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में तहसील भर के कुल 206 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृपाराम गहलोत नागौर ने कहा है कि सैनी समाज के बालक-बालिकायें शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ रहे हैं, यह समाज की प्रगति का द्योतक है। समाज की प्रतिभाओं को निरन्तर प्रोत्साहन देना समाज के लिये आवश्यक हिस्सा होना चाहिये। उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को  प्रशासनिक क्षेत्र में अपना केरियर बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में फोरम के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य डा. श्रीचन्द तूनवाल ने विद्यार्थियों से कडी मेहनत करने की प्रेरणा देते हुये उन्हें फेसबुक, व्हाट्सअप आदि से दूर रहने की चेतावनी दी तथा कहा कि समाज की युवा प्रतिभायें केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि विविध क्षेत्रों में आगे बढ़े, तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। माली सैनी विकास संस्थान जयपुर के राष्ट्रीय संयोजक रामगोपाल गहलोत ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर होती है। प्रतिभाओं के विकास में सहयोग करना व प्रोत्साहन करना समाज का कर्तव्य है। उन्होनें इस अवसर पर महिला शिक्षा पर बल देते हुए समाज की महिला प्रतिभाओं के विकास की ओर और अधिक ध्यान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रकाश आर्य ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदरचंद तंवर सुजानगढ, अजयपाल चौहान व जसकरण गहलोत मंचस्थ थे। प्रारम्भ में फोरम के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य ने संस्था व कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत करते हुये अतिथियों का स्वागत किया।
कुल 224 जनों का किया गया सम्मान
इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10, 12, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य तकनीकी शिक्षा में सत्र 2016 से 18 के दरमियान अच्छे प्राप्तांको से उतीर्ण लाडनूं शहर के अलावा ग्राम मंगलपुरा, दुजार, डाबड़ी, सारडी, खानपुर के कुल 206 विद्यार्थियों का सम्मान करने के अलावा राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में जिला या राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली  प्रतिभाओं सहित कुल 224 जनों का सम्मान किया गय़ा। कार्यक्रम में सरकारी नौकरी में नव-नियुक्ति एवं राजकीय सेवाओं से किसी भी पद से सेवानिवृत्त होने वाले बंधुओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सैनी वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रदेश मंत्री साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र भाटी मंगल को उनके द्वारा लिखित पुस्तक घरेलु हिंसा को मानवाधिकार आयेाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टेण्ट व्यवसायी समाजसेवी जंवरीमल पंवार एवं सैनी अतिथि भवन के व्यवस्थापक राजकुमार टाक का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गीत एवं नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में ग्राम डाबडी की सरिता सैनी व विमला माली द्वारा योग के विभिन्न आसनों का शानदार प्रदर्शन किया गया। समारोह में महाराजा सैनी संस्थान के संयोजक जगदीश यायावर, महेंद्र सिंह सांखला, अनोपचंद सांखला, बजरंगलाल यादव, भंवरलाल महावर,  गुलाब चंद चौहान, मालचंद टाक मंगलपुरा, शिवलाल टाक, रामनिवास सारड़ी, जितेंद्र पाल टाक, सुखवीर सिंह आर्य, मुकेश आर्य, रामचंद्र माली, भंवरलाल चौहान, गणपतलाल टाक, जितेन्द्र पंवार, हरजी सैनिक, संजीव प्रकाश आर्य, खीवराज मारोठिया, निर्मल आर्य, विमल मारोठिया आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें