रविवार, 16 नवंबर 2014

गौभक्त बालक धीरज माली




आज इस नन्हे गौवत्स का जन्मदिन है । गौमाता के प्रति इतनी श्र्द्धा " की सुबह 5:30 को उठ गया और अपने आदरणीय गुरुरूपी माता-पिता से बोला मुझे गौशाला जाना है ।गौशाला कोई पास नहीं विजयवाड़ा से18 km दूर होने के पश्चात भी गौमाता के प्रति इतनी श्रदा और प्यार इस बाल अवस्था में देखकर में दंग रह गया।तब मुझे पता चला की अपने पहले गुरु माँ बाप ही होते है उनके दिए संस्कार ही बच्चों का भविष्य बनाते है ।
धीरज माली सुपुत्र श्री गोपाल माली के जन्म दिन पर हम करते है आपका हार्दिक अभिनन्दन, और वंदन , जीवेम शरद: शतम..प्रथम पूज्य श्री महागणपति , परब्रह्म परमेश्वर विष्णु ,देवाधिदेव महादेव , जगत्जननी माँ भगवती , महामाया महालक्ष्मी , वीणापाणि माँ सरस्वती और गौ माता की अद्भुत कृपा आप पर सदैव बनी रहे … आप सुख समृद्धिवान हो, कीर्तिवान हो , यशवान हो, आयुष्मान हो …, स्वस्थ्य रहे , आपके जीवन का हर पल खुशियों से भरपूर रहे, जीवन के प्रत्येक क्षण आप प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे , आपकी कीर्ति की पताका निरंतर फहराती रहे…आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए !! इस अवसर पर गौ माता से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!! तथा आपके जन्मदिन की गौमाता गौ सेवा ट्रस्ट परिवार की और से ढेरो शुभकामनाये ....जियो हजारो साल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें