शनिवार, 15 फ़रवरी 2014

सांसद दीपेंद्र हुड्डा रखेंगे सैनी समाज के पहले लॉ कालेज की आधारशिला
- सैनी पब्लिक स्कूल में होगा शिलान्यास समारोह


रोहतक, 15 फरवरी, 2014। सैनी समाज का पहला बी.एड खोलने के बाद सैनी एजुकेशन सोसायटी रोहतक सैनी समाज के पहले लॉ कालेज की स्थापना करने जा रही है। महात्मा ज्योतिबा फूले के नाम से खोले जाने वाले इस लॉ कालेज की आधारशिला लोकसभा सदस्य चौं दीपेंद्र सिंह हुड्डा सैनी पब्लिक स्कूल में 16 फरवरी को आयोजित एक भव्य समारोह में रखेंगे। स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक होंगे जबकि सोसायटी के प्रधान विजय सैनी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
सैनी सोसायटी के महासचिव सतपाल सैनी ने बताया कि आधारशिला समारोह में लॉ कालेज हेतु दान देने वाले महानुभावों के अलावा सैनी सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी के सदस्यों तथा समाजसेवा के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले लोगों को भी सांसद द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सैनी स्कूलों के मेधावी व होनहार विद्यार्थियों को भी पारितोषिक वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सैनी समाज के इतिहास में इस दिन को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा क्योंकि सम्पूर्ण हिंदुस्तान में सैनी समाज का यह पहला लॉ कालेज होगा। जिसमें दाखिला लेकर बच्चे विधि का ज्ञान अर्जित कर सकेेंगे।
सतपाल सैनी ने बताया कि विजय सैनी की अगुवाई वाली वर्तमान प्रबंध समिति की यह तीसरी बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि इससे पहले वह बी.एड कालेज का निर्माण कर चुकी है जबकि महाराजा शूर सैनी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य सैनी सोसायटी परिसर में जोर-शोर से चल रहा है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा रखेंगे सैनी समाज के पहले लॉ कालेज की आधारशिला
     - सैनी पब्लिक स्कूल में होगा शिलान्यास समारोह

रोहतक, 15 फरवरी। सैनी समाज का पहला बी.एड खोलने के बाद सैनी एजुकेशन सोसायटी रोहतक सैनी समाज के पहले लॉ कालेज की स्थापना करने जा रही है। महात्मा ज्योतिबा फूले के नाम से खोले जाने वाले इस लॉ कालेज की आधारशिला लोकसभा सदस्य चौं दीपेंद्र सिंह हुड्डा सैनी पब्लिक स्कूल में 16 फरवरी को आयोजित एक भव्य समारोह में रखेंगे। स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक होंगे जबकि सोसायटी के प्रधान विजय सैनी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
सैनी सोसायटी के महासचिव सतपाल सैनी ने बताया कि आधारशिला समारोह में लॉ कालेज हेतु दान देने वाले महानुभावों के अलावा सैनी सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी के सदस्यों तथा समाजसेवा के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले लोगों को भी सांसद द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सैनी स्कूलों के मेधावी व होनहार विद्यार्थियों को भी पारितोषिक वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सैनी समाज के इतिहास में इस दिन को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा क्योंकि सम्पूर्ण हिंदुस्तान में सैनी समाज का यह पहला लॉ कालेज होगा। जिसमें दाखिला लेकर बच्चे विधि का ज्ञान अर्जित कर सकेेंगे।
सतपाल सैनी ने बताया कि विजय सैनी की अगुवाई वाली वर्तमान प्रबंध समिति की यह तीसरी बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि इससे पहले वह बी.एड कालेज का निर्माण कर चुकी है जबकि महाराजा शूर सैनी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य सैनी सोसायटी परिसर में जोर-शोर से चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें