गुरुवार, 19 सितंबर 2019

साेजत में जयकाराें के बीच विराजीं जैकल माता

साेजत| शहर के 132 केवी जीएसएस के पीछे स्थित जैकल माताजी मंदिर में मां की प्रतिमा शुभ मुहूर्त में विराजित की गई। इस दाैरान पंडितों के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के वैदिक संस्कार सम्पन्न हुए। तत्पश्चात अारती का अायाेजन किया गया। इसके बाद में बडी संख्या में श्रद्धालुअाें ने महाप्रसादी का लाभ उठाया। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भजनाें की प्रस्तुति दुर्गेश मारवाड़ी ने दी। 

मुख्य समाराेह के दिन पंडित सागर भाई व्यास की अगुवाई में संताें की उपस्थिति में शुभवेला में मां जैकल की नई प्रतिमा काे स्थापित किया गया। 

इस माैके मगाराम भाटी, चम्पालाल टांक, रमेश सांखला, नेमाराम हलवाई, श्याम माहेश्वरी, सुरेश पलाेड, भंवरलाल तंवर, विकास टांक, प्रकाश भाटी, जवरीलाल अग्रवाल, रामअवतार भाटी, लक्ष्मण सांखला, मंदिर पुजारी नरसिंगदास वैष्णव, गणपतसिंह कच्छवाह, अर्जुन सांखला, गणपतलाल पालरिया, पन्नाराम चाैहान, रामलाल सांखला अादि माैजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें