हमारी संस्था का पहला कदम : माली समाज का वैभव
समाज के लिए पहला कदम दिनांक 15/8/2004 को श्रीमान भगवान् लाल हिण्डोलिया नयासमेलिया भीलवाडा और श्रीमान जगदीश चन्द्र असावरा शिवपुरा भीलवाडा के द्वारा उठाया गया ! जिन्होंने भीलवाडा चित्तौडगढ उदयपुर राजसमन्द में जनसंपर्क किया और जागरूगता लाने का प्रयास किया गया ! जिससे समाज में काफी सुधार हुआ और कुछ लोग साथ थे !
संस्था की स्थापना : 3/10/2004
हरणी महादेव् की माली समाज धर्मशाला में प्रथम बैठक में 25 समाजबन्धुओ की उपस्थिति में संस्था की स्थापना की गई ! और संस्था का नाम नवयूवक मंडल राज भोई माली समाज,भीलवाडा रखा गया!
प्रथम बैठक में अध्यक्ष श्रीमान रमेश चन्द्र धरवानिया को बनाया गया !
अगले दो महीने बाद बैठक बिठाई गई और अध्यक्ष श्रीमान हीरालाल धुसरिया को बनाया गया !
प्रत्येक दो महीने बाद महीने की प्रथम तारीख बैठक बिठाई जाने लगी ! जिसमे मृत्युभोज और बालविवाह पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया और बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया गया!
तीसरी बैठक मुख्य अथिति श्रीमान भंवर लाल धौलास्या के सानिध्य में हुई! जिसमे पूर्व लिखित विषयो पर चर्चा की गई !
अगले दो महीने बाद बैठक में राज भोई माली पर विवाद होने के कारण क्षेत्रीय पहचान के लिए जगह जगह से समाज की धर्मशालाओ व मंदिरों से सबुत इकट्ठे किये जिसमे लगभग 2 वर्ष का समय लगा और उसके बाद क्षेत्रीय पहचान का एक लोगो(LOGO) तैयार किया गया !
जिसमे क्षेत्रीय पहचान के पांच नाम जोड़े गए-
1 . धीवर माली
2. राज भोई माली
3. शिव माली
4 राज माली
5 भोई माली
और इनकी एक दुसरे में रिश्तेदारी बेटी व्यवहार और भोजन व्यवहार पाया गया! जिसके कारण संस्था का नाम बदल कर युवा महासभा भोई माली समाज सेवा संस्था,भीलवाडा रखा गया!
29/06/2006-07
प्रथम तहसील क्षेत्र पर बदनोर, भीलवाडा में प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया ! जिसमे 28 छात्रो ने भाग लिया!
इसी कार्यक्रम के दौरान युवा महासभा भोई माली समाज संस्थान भीलवाडा के अध्यक्ष पद पर श्रीमान भंवर लाल धौलास्या को नियुक्त किया गया
अध्यक्ष : श्रीमान भंवर लाल धौलास्या
उपाध्यक्ष : श्रीमान भगवान् लाल हिण्डोलिया
संरक्षक : श्रीमान गुलाबचंद तलाईच
/6/2007-08
दूसरा कार्यक्रम बदनोर में ही हुआ जिसमे 32 विध्यार्थियों ने हिस्सा लिया! इस सभी कार्यक्रमों में शिक्षा की जाग्रति, बालविवाह , मृत्यु भोज , नशामुक्ति , कन्या भ्रूणहत्या आदि से सम्बंधित चर्चा की गई और समजबन्धुओ में जागरूगता लेन के प्रयास किया गया! जिससे कई हद तक समाज में सुधार हुआ!
अध्यक्ष : श्रीमान भंवर लाल धौलास्या
उपाध्यक्ष : श्रीमान भगवान् लाल हिण्डोलिया
संरक्षक : श्रीमान गुलाबचंद तलाईच
मुख्य अथिति : श्रीमति नंदू देवी बलान्दिया (गायनिक विभाग, रामसनई अस्पताल, भीलवाडा )
26/07/2008-09
प्रथम जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह धार्मिक स्थान हरणी महादेव भीलवाडा में आयोजित किया गया ! जिसमे पडोसी जिले के छात्र – छात्राओं को भी शामिल किया गया ! जिसमे लोगो की संख्या 2000 से ज्यादा थी ! इस कार्यक्रम में 80 विध्यार्थियों ने भाग लिया !
मुख्य अथिति : श्रीमान अर्जुन लाल खट्या (चितौडगढ़)
विशिष्ठ अथिति : श्रीमान मांगी लाल अजमेरा( रावतभाटा )
अध्यक्ष : श्रीमान भंवर लाल धौलास्या
उपाध्यक्ष : श्रीमान गोपाल लाल टांक(मांडल, भीलवाड़ा ) & श्रीमति नन्दुदेवी बलान्दिया
संरक्षक : श्रीमान गुलाबचंद तलाईच
कोषाध्यक्ष : श्रीमान भगवान् लाल हिण्डोलिया
संचालक : श्रीमान देवी लाल बलान्दिया(पुर , भीलवाड़ा)
प्रमाणपत्र जांचकर्ता ;: श्रीमान भंवर लाल माणगाया (आटुण)
01/08/2009-10
द्वितीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह धार्मिक स्थान हरणी महादेव भीलवाडा के सोनी धर्मशाला में आयोजित किया गया ! जिसमे पडोसी जिले के छात्र – छात्राओं को भी शामिल किया गया ! जिसमे लोगो की संख्या 2500 से ज्यादा थी ! इस कार्यक्रम में 280 विध्यार्थियों ने भाग लिया !
मुख्य अथिति : श्रीमति नंदू देवी बलान्दिया
विशिष्ठ अथिति : श्रीमान मांगी लाल अजमेरा( रावतभाटा )
: श्रीमान विष्णु प्रकाश तलाईच(उदयपुर)
श्रीमान पोखर लाल सैनी(हिंडोली)
श्रीमान प्रभुलाल धरावणिया(आमेट, राजसमन्द)
06-07/08/2011
900 वर्ष पहले प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन पुष्कर में बील्ला जी अजमेरा ने करवाया था !
यूवा महासभा भोई माली समाज सेवा संस्थान,भीलवाड़ा के तत्वाधान में प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन व प्रतियोगिता एवं प्रोत्शाहन समारोह दिनांक 06-07/08/2011 को अजमेर जिले के धार्मिक स्थल पुष्कर की मरुधर केशरी धर्मशाला में आयोजित किया गया! जिसमे बोर्ड के 100 से अधिक विध्यर्थियो ने भाग लिया एवं लोगो की संख्या 2500 से ज्यादा थी !इस कार्यक्रम में समाज में शिक्षा और कुरूतियों पर चर्चा की गयी !
समाज के रावो ने समाज की उत्पति के बारे में बताया ! जिसमे रावो द्वारा भोई शब्द नहीं बताने पर समाज के लोगो ने भोई शब्द पर जोर देते हुए हटाने की चर्चा की गयी ! और अंत में हटाया गया !जिस से आगामी सभी कार्यक्रमों में नया नाम “यूवा महासभा माली समाज संस्थान , राजस्थान “ रखा गया !
मुख्य अथिति :
: श्रीमान विष्णु प्रकाश तलाईच(प्रगति संघ उदयपुर )
: श्रीमान लक्ष्मण लाल बघेरवाल (पंचायत संस्थान उदयपुर )
: श्रीमान भागचंद सुंगलिया (अजमेर )
: श्रीमान बजरंग लाल संगेतिया(कोटा )
: श्रीमान द्वारका शंकर खरेटिया (कोटा )
: श्रीमान रामशंकर दूणिया (कोटा )
: श्रीमान सोहन लाल माली(लाम्बा हरी सिंह , मालपुरा)
इस कार्यक्रम में सर्वसमिति प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान भंवर लाल धौलास्या को चुना गया !
इसी अवसर पर श्रीमान भंवर लाल धौलास्या ने प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष की घोषणा दो महीने बाद करने को कहा !
08/01/2012
हरी सेवा धाम धर्मशाला, भीलवाडा में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया ! लोगो की संख्या 2500 से ज्यादा थी जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी SDM BL Saini ने प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान भंवर लाल धौलास्या को निम्न पदों पर शपथ दिलाई :-
कार्यकारिणी के बार में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे !
इसी दिन श्रीमान भंवर लाल धौलास्या ने जिला अध्यक्षों को भी शपथ दिलाई जो निम्न है :-
जिला का नाम अध्यक्ष के नाम
भीलवाडा : श्रीमान देवी लाल बलान्दिया (पुर)
अजमेर : श्रीमान भागचंद सुंगलिया (नांदसी)
बूंदी : श्रीमान सीताराम मान्दोलिया(रानीपुरा )
कोटा : श्रीमान बजरंग लाल संगेतिया (थेकडा )
झालावाड : श्रीमान हरिशचंद धरावणिया (अकदासा )
उदयपुर : श्रीमान लक्ष्मण लाल बघेरवाल
बांसवाडा : श्रीमान कालू लाल मालवीय
श्रीमान भंवर लाल धौलास्या ने 18 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा 7 जिलाध्यक्षो की घोषणा की गयी ! तथा जिलाध्यक्ष अपने अपने जिले के कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे !
साथ ही प्रथम बार माली कि वेबसाइट का निर्माण मुकेश कुमार माली ( जेलिया, निवासी : बदनोर ) द्वारा किया गया था उस समय इसका नाम युवामाली.कॉम था अब बदल कर माली एकता.कॉम कर दिया गया है |
08/07/2012
भीलवाडा जिले के शाहपुरा तहसील के शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर प्रांगण में भीलवाडा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गयी ! जिसमे 1500 से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए!
जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमान भंवर लाल धौलास्या, प्रदेश सचिव श्रीमान भगवान् लाल हिण्डोलिया , कोषाध्यक्ष श्रीमान मदन लाल धरावणिया प्रदेश मंत्री श्रीमान गोपल लाल टांक !
धानेश्वर विवाह सम्मलेन सामिति अध्यक्ष श्रीमान लादूलाल जी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष श्रीमान देवीलाल बलान्दिया ने जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई
देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
02/09/2012
भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ तहसील के धार्मिक स्थल सिंगोली श्याम मंदिर प्रांगण में जिला स्तरिय पांचवा प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया ! जिसमे 250 से ज्यादा विध्यार्थीयो ने भाग लिया तथा 3000 लोग थे ! तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की गयी
देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
03-04/11/2012
यूवा महासभा माली समाज सेवा संस्थान राजस्थान के तत्वाधान में प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन , प्रतियोगिता एवं प्रोत्शाहन समारोह चित्तोड़गढ़ के सांवलिया(मण्डपिया ) में गोकुल व देवकी धर्मशाला(चिकारड़ा रोड ) पर कार्यक्रम सफल हुआ ! जिसमे 6000 हजार से ज्यादा समाजबंधु सम्मिलित हुए ! 3 नवम्बर रात्रि अधिवेशन में सर्वसमिति से श्रीमान भंवर लाल धौलास्या को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया !
मंच पर विराजमान जिला अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि ने समाज में जाग्रति लाने और शिक्षा में जाग्रति लाने व माली एकता को बनाये रखने के लिए संकल्प लिया !
अगले दिन खेल कूद का आयोजन रखा गया !
राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित होने के बाद 04/नवम्बर /2012 को यूवा महासभा माली समाज सेवा संस्थान, राजस्थान के नाम में संसोधन कर के “अखिल भारतीय माली समाज सेवा संस्थान “ रखा गया तथा क्षैत्रिय पहचान “धीवर माली , राज भोई माली , शिव माली , राज माली , भोई माली, मेवाडा माली “ को प्राथमिकता दी गयी !
16/06/2013
अखिल भारतीय माली समाज संस्थान की के तत्वाधान में टोंक जिले की टोड़ारायसिंह तहसील की ग्रामपंचायत उनियारा खुर्द में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया ! जिसमे पडोसी जिलो को भी शामिल किया गया! इस समारोह में करीब 250 विध्यार्थी , 150 व्यक्ति राजकीय सेवाओ में और सेवानिवर्त और 2000 से अधिक लोगो की उपस्थिति थी ! इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में शिक्षा की जाग्रति, मृत्युभोज और बालविवाह आदि विषयों पर चर्चा की गयी तथा लोगो में जाग्रति लाने का प्रयास किया गया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें