शुक्रवार, 17 मई 2013

शिक्षा को बनायें समाज की प्राथमिकता-पंवार, सैनी अतिथि भवन का शिलान्यास समारोह



 लाडनूं। सैनी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भवर लाल पंवार दुजार ने कहा है कि जहां समाज में अचल सम्पतियों का अपना उपयोग व महत्व है, वहीं शिक्षा समाज की सबसे बड़ी सम्पति होती है। समाज को सुविधाओं के साथ बच्चों को शिक्षित बनाने एवं युवा वर्ग को उच्च शिक्षा दिलवा कर योग्य बनाने के लिये अपना योगदान करना चाहिये। यह समाज के जागरूक लोगों का दायित्व बनता है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से छूट नहीं जाये तथा प्रतिस्पर्धा के जमाने में समाज के युवा कहीं पिछड़ ना जावें। वे यहां निकटवर्ती मंगलपुरा ग्राम में मेगा हाईवे के पास नवनिर्माणाधीन सैनी अतिथि भवन के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। सैनी समाज लाडनूं के पूर्व अध्यक्ष हिम्मताराम टाक ने कहा कि हमें महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों पर चलना चाहिये, उन्होंने शिक्षा के द्वारा समाज परिवर्तन पर जोर दिया था और हमें भी शिक्षा को समाज की प्राथमिकता बनाना होगा। विशिष्ट अतिथि जगदीश यायावर ने कहा कि जहां अज्ञान होता है, वहां अंधविश्वास, कुरीतियां व पिछड़ापन होता है। अगर समाज अज्ञान को छोड़ कर शिक्षा का मार्ग चुनता है तो अनेक बुराईयां स्वत: ही दूर हो जायेंगी। उन्होंने नव निर्माणाधीन भवन के लिये भूमि के दानदाता भैराराम भाटी के दान की प्रशंसा की तथा इस सारे समाज के लिये अनुकरणीय बताया। रामेश्वर लाल पंवार, रूपाराम टाक, ताराचंद तंवर, भंवरलाल महावर आदि ने समाज को संगठित बनाने, शिक्षित करने तथा महापुरूषों के बताये रास्ते को अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर सैनी अतिथि भवन के लिये करीब 15 लाख की भूमि का दान करने वाले भामाशाह भैराराम भाटी का अभिनन्दन किया गया। उन्हें साफा, शॉल, श्रीफल भेंट किया गया। गिरधारीलाल सांखला व उनकी पत्नी मैनादेवी सांखला ने भूमि व शिला-पूजन किया तथा सिकरामा राम जाट के हाथों नींव का पहला पत्थर रखवाया। इस अवसर पर लाडनूं व दुजार से आये सभी आगंतुकों को भी साफा व मालायें पहना कर सम्मानित किया गया। भवन निर्माण के ठेकेदार सुखदेवाराम टाक व मिस्त्री राजूराम टाक व सरपंच प्रतिनिधि चम्पालाल टाक का भी साफा व माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया।
कमरों के दानदाता
कार्यक्रम के संचालक ताराचंद तंवर ने बताया कि सैनी अतिथि भवन के लिये प्रत्येक एक लाख साठ हजार की लागत से एक-एक कमरे के निर्माण के लिये रामेश्वर लाल हलवाई, बलदेवाराम भाटी, चांदमल सांखला व चतराराम भाटी के पुत्रों ने घोषणा की है तथा इसी लागत के एक-एक कमरे की घोषणा मोहनलाल तंवर व श्यामलाल तंवर के पुत्रों तथा मदनलाल बंशीलाल सूईवाल, भंवरलाल इंदौरिया व पूनमचंद टाक पीटीआई ने भी की। समारोह से पूर्व मंगलपुरा के गुवाड़ में स्थित ठाकुर जी के मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए तथा डीजे पर नाचते हुए पीठ का बालाजी मंदिर होते हुए शिलान्यास स्थल पर पहुंचे।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच दुलीचंद सांखला, नरपत सिंह भाटी, सम्पतलाल टाक, प्रेमसुख तंवर, चम्पालाल भाटी, मोहनलाल टाक, बंशीलाल सूईवाल, दिनेश भाटी, मोहनलाल तंवर, भागुलाल टाक, मांगीलाल टाक, पन्नालाल टाक, रामेश्वर लाल भाटी, पूनमचंद पनवाड़ी, मदनलाल टाक, बाबूलाल इंदौरिया, चम्पालाल टाक, पूसाराम सांखला, कल्याण सिंह भाटी, प्रह्लाद भाटी, राजकुमार बागड़ी, बाबूलाल टाक आदि के अलावा राजेन्द्र कुमार टाक, जगदीश टाक, गुलाबचंद सांखला, हनुमंत सिंह परिहार, महावीर प्रसाद तंवर, अनोपचंद सांखला, हनुमान टाक आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें