बुधवार, 26 मई 2021

कुलदेवता कुलदेवी वर्णन

बंधुओं,हमारे ग्रंथ "सांखला वंश सर्वस्व" पुस्तक का प्रथम भाग "कुलदेवता कुलदेवी वर्णन" तैयार है चुकी है।इसके प्रकाशन की प्रक्रिया चल रही है, शीघ्र ही यह आपके हाथों में होगी। इसमें हमारी धार्मिक मान्यताओं व आस्थाओं को लेकर पूरा वर्णन प्रस्तुत किया गया है। सांखला कुल के समस्त पूजनीय एवं इष्ट देवियों, देवताओं और जुझार हुए महापुरुषों को और अन्य सभी के बारे में शोधपूर्ण सामग्री आपको इसमें मिलेगी। - जगदीश यायावर (लेखक), मालियों का बास, लाडनूं (राजस्थान) पिन- 341306 मो. 9571181221