गुरुवार, 1 मई 2014

सैनी महासभा ने की बैठक

पठानकोट
सैनी महासभा की और से सोमवार को सैनगढ़ स्थित सैनी महासभा कार्यालय में प्रधान टेक चंद सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नए बन रहे सैनी भवन निर्माण कार्यो संबंधी विचार विमर्श किया गया। प्रधान टेक चंद ने बताया सैनी भवन का लेंटर मई में महीने में डाल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस भवन के मुकम्मल निर्माण के लिए शीघ्र अति शीघ्र फंड की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर शाम ¨सह सैनी, पप्पी सैनी, सोमा सैनी, सुरेन्द्र सैनी, रविन्द्र सैनी, महिन्द्र सैनी, मंगल ¨सह सैनी, प्रीतम सैनी, मदन सैनी, गुरनाम ¨सह सैनी, विवेक सैनी, अमित सैनी, तिलक राज आदि उपस्थित थे।