(103) Facebook:
'via Blog this'
सैनी, माली, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा आदि नामों से पुकारे जाने वाले देश-विदेश में रह रहे सम्पूर्ण समाज की आवाज के रूप में सैनी घोष प्रस्तुत है। इस साईट पर आपका तहेदिल से स्वागत है। सैनी घोष सामाजिक जागृति का अग्रणी ब्लॉग-वेबसाईट है। यह संगठन, शक्ति, प्रतिभा-सम्मान, काव्य, सामाजिक गतिविधियां, सामाजिक विकास , कार्यक्रमों, आन्दोलनों, अभियानों आदि विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित विवरण, समाचार, आलेख, वैवाहिक विवरण आदि प्रकाशित करता है।
शुक्रवार, 16 मई 2014
गुरुवार, 1 मई 2014
सैनी महासभा ने की बैठक
पठानकोट
सैनी महासभा की और से सोमवार को सैनगढ़ स्थित सैनी महासभा कार्यालय में प्रधान टेक चंद सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नए बन रहे सैनी भवन निर्माण कार्यो संबंधी विचार विमर्श किया गया। प्रधान टेक चंद ने बताया सैनी भवन का लेंटर मई में महीने में डाल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस भवन के मुकम्मल निर्माण के लिए शीघ्र अति शीघ्र फंड की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर शाम ¨सह सैनी, पप्पी सैनी, सोमा सैनी, सुरेन्द्र सैनी, रविन्द्र सैनी, महिन्द्र सैनी, मंगल ¨सह सैनी, प्रीतम सैनी, मदन सैनी, गुरनाम ¨सह सैनी, विवेक सैनी, अमित सैनी, तिलक राज आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)