गुरुवार, 13 सितंबर 2012

सैनी अतिथि भवन के निर्माण का निर्ण


सैनी अतिथि भवन के निर्माण का निर्णय । लाडनूं। माली समाज कमंगलपुरा की बैठक पूनमचंद टाक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सैनी अतिथि भवन बनाने के बारे में विचार किया गया। बैठक में समाजसेवी भेराराम भाटी द्वारा भवन निर्माण के लिये मेगा हाईवे के पास 2025 वर्गगज भूमि भेंट करने की घोषणा की गई। इस भूमि पर भवन निर्माण के लिये पूर्व सरपंच दुलीचंद सांखला को अधिकृत करते हुए अधिकार दिया गया कि वे एक निर्माण समिति का गठन करके भवन का निर्माण प्रारम्भ करवायेंगे। बैठक में कन्हैयालाल टाक, मांगीलाल टाक, अभयराज टाक, बाबूलाल टाक, पन्नालाल टाक, सम्पतलाल टाक, हनुमान मल, चम्पालाल भाटी, मोहनलाल टाक, धनराज टाक , मदनलाल टाक, चांदमल टाक, भागीरथ टाक, केशाराम टाक, पूनमचंद पनवाड़ी, नवरत्न मल टाक आदि उपस्थित थे। अंत में अध्यक्षता करते हुए पूनम चंद टाक ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र टाक ने किया।